अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद (कांग्रेस) के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। ट्रंप ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि अमेरिका इज बैक। अमेरिका का दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ये उनका पहला भाषण था। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैंने 43 दिन पहले देश की कमान संभाली थी, तब एक नए युग की शुरुआत हुई थी। पिछले 43 दिनों से हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है।