POK Protest Today : पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (Kashmir) में इन दिनों हालात अच्छे नहीं है। वहां के लोग आजादी की मांग करते हुए आंदोलन शुरू कर दिए हैं। बढ़ती महंगाई, भारी टैक्स, महंगी बिजली से लोग परेशान हो चुके हैं। आंदोलन (Pok Protest) को रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने, लाठी चार्ज करने और धारा 144 (Section 144) लगाने पड़े हैं। विरोध-प्रदर्शन और हिंसक घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गये हैं। इस दौरान सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान और स्कूल-कॉलेज बंद रहे और आम जनजीवन प्रभावित रहा। पिछले दो दिनों से सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव चल रहा है।