Chattisgarh ED के छापे में Congress नेताओं को बनाया जा रहा है निशाना?| Pawan Khera

प्रवर्तन निदेशालय यानी ई़डी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई नेताओं के घरों पर छापेमारी की। ईडी की छापेमारी रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, आरपी सिंह, विनोद तिवारी, देवेंद्र यादव, सनी अग्रवाल समेत कई कांग्रेस नेताओं के घरों पर की जा रही है। खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब हम आंकड़े देखते हैं, 2004 से 2014 के बीच, उस समय ईडी ने 112 बार छापेमारी की थी। पिछले

8 सालों में 3010 छापे मारे गए हैं।’ कांग्रेस नेता ने बताया, “जिन लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है उनमें राम गोपाल अग्रवाल, युवा नेता देविंदर यादव, गिरीश देवांगम, आरपी सिंह, विनोद तिवारी, सनी अग्रवाल शामिल हैं। उनके घरों और कार्यालयों में सुबह छापेमारी की गई है।”

और पढ़ें