Patna News: Paswan के समाज लोगों पर पटना पुलिस ने क्यों किया लाठीचार्ज Dalit Army Workers

Dalit Army Workers Protest In Patna: रामविलास पासवान की पुरानी विंग दलित सेना के कार्यकर्ताओं ने दफादार चौकीदार के आश्रितों को बहाली और दफादार चौकीदार की बहाली में प्रक्रिया पहले की तरह करने की मांग को लेकर मंगलवार (23 जुलाई) सड़क उतरे. आज विधानसभा घेराव के लिए कार्यकर्ता गांधी मैदान के कारगिल चौक से निकले थे, लेकिन जेपी गोलंबर पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. काफी देर तक हंगामा करने

के बाद अंत में पुलिस ने बल प्रयोग कर लाठीचार्ज किया, जिसमें दलित सेना के एक कार्यकर्ता घायल हो गए.

और पढ़ें