पठानकोट हमला: NIA ने दाखिल की चार्जशीट; मसूद अज़हर समेत 3 को बनाया मुख्य आरोपी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि कि NIA ने जनवरी में हुए पठानकोट हमले पर चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले में जैश-ए-मुहम्मद के प्रमुख मसूद अज़हर, उसके भाई अब्दुल रउफ असगर, लांचिंग कमांडर शाहिद लतीफ और हैंडलर कासिफ जान को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा चार्जशीट में हमला करने आए चारों हमलावरों के नाम और उनसे जुड़े वो सबूत रखे गए हैं जो कि जांच एजेंसियों ने हासिल

किए हैं। साथ ही इस हमले को अंजाम देने में जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका का भी ज़िक्र किया गया कि वो कैसे भारत में आतंकी गतिविधियां बढ़ा रहा है। पठानकोट हमले के बाद रउफ असगर ने एक वीडियो संदेश जारी कर आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी ली थी और अपने भाई अज़हर को महिमामंडित किया था जिसे 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी- 814 के यात्रियों के बदले छोड़ा गया था। भारत एनआईए के आरोप पत्र का उपयोग पठानकोट हमले के सिलसिले में मसूद अज़हर की भूमिका को उजागर करने के लिए विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर करेगा। आपको बता दें कि 2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में 7 जवान शहीद हुए थे।

और पढ़ें