योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि (Patanjali) ने दावा किया है कि उन्होंने Coronavirus की काट यानी दवा (Corona Medicine) तैयार कर ली है। रामदेव खुद मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि दुनिया इसका इंतजार कर रही थी कि कोरोना वायरस की कोई दवा निकले। आज हमें गर्व है कि कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवा हमने तैयार की है। इस आयुर्वेदिक दवा का नाम कोरोनिल (Coronil) है।