Patanjali CEO Acharya Balkrishna ने अपनी कथित COVID-19 दवा Coronil को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि कंपनी ने कोरोनिल दवा के निर्माण के लिए सभी प्रक्रियाओं का पालन किया है। आचार्य ने कहा, “हमने दवा में प्रयुक्त यौगिकों के शास्त्रीय साक्ष्य के आधार पर लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। हमने यौगिकों पर काम किया और लोगों के सामनेClinical Trail के नतीजों को रखा, यह कोई विज्ञापन नहीं था।