Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान यानी एक ऐसा देश जिसे आतंक का पनाहगार कहा जाता है. जिसकी इमेज का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि उसे आतंक की फैक्ट्री कहा जाता हो. आज उसी पाकिस्तान में एक ट्रेन हाइजैक हो गई है और ये हाइजैक किया है BLA यानी बलूच लिबरेशन आर्मी ने BLA ने 214 पाकिस्तानियों को बंधक क्यों बनाया है.