Parliament Winter Session: लोकसभा का दूसरा दिन, अडानी को गिरफ्तार करने की मांग कर Rahul Gandhi ने क्या कहा ?

Sansad Winter Session : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अडानी (Adani) समूह के खिलाफ लगे आरोपों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लग चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी सुरक्षा कर रही है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सवाल उठाया, “आपको

क्या लगता है, अडानी (Adani) इन आरोपों को स्वीकार करेगा? जाहिर है, वह इन आरोपों से इनकार करेगा। मुद्दा यह है कि उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए, जैसा कि हमने पहले भी कहा है।” उन्होंने छोटे-मोटे आरोपों में जनता की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा,”सैकड़ों लोग मामूली आरोपों में जेल भेजे जा रहे हैं, लेकिन जिन पर हजारों करोड़ के गबन का आरोप है, उन्हें खुलेआम घुमने दिया जा रहा है।” राहुल गांधी ने इसे न्याय और कानून के साथ खिलवाड़ करार दिया। उन्होंने सरकार पर अडानी को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह दिखाता है कि केंद्र सरकार बड़े पूंजीपतियों के प्रति कितना झुकाव रखती है। यह बयान विपक्ष की उस मांग के बीच आया है, जिसमें अडानी समूह की जांच और गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल बार-बार सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं कि वह अडानी समूह की अनियमितताओं की अनदेखी कर रही है।

#gautamadani #gautamadaninews #rahulgandhi #bribery #sansad #sansadtvlive #parliamentsession #loksabha #adani #loksabhahungama #loksabhanews

और पढ़ें