Parliament WInter Session Opposition On Air Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा पर संसद में बवाल: विपक्ष ने पहना ऑक्सीजन मास्क, मोदी के ‘मौसम का मजा लीजिए’ पर तंज4 दिसंबर 2025। दिल्ली-एनसीआर का AQI फिर 450 के पार। सांस लेना मुश्किल। इसी बीच संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। मकर द्वार के सामने कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के सांसद ऑक्सीजन मास्क लगाकर पहुंचे और बड़ा सा बैनर थामे खड़े हो गए – “मौसम का मजा लीजिए”। ये तंज सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर था, जिसे उन्होंने सत्र के पहले दिन कहा था।सोनिया गांधी ने पत्रकारों से कहा, “बच्चे तड़प रहे हैं, मुझे खुद अस्थमा है, बुजुर्गों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। सरकार की जिम्मेदारी है कि कुछ करे।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुस्से में पूछा, “कौन सा मौसम का मजा लें? हर साल बयानबाजी होती है, ठोस कदम कोई नहीं। हम राजनीति नहीं करना चाहते, सरकार अगर एक्शन ले तो हम साथ खड़े हैं।” मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, इमरान मसूद समेत दर्जनों सांसदों ने नारे लगाए और प्रदूषण पर तुरंत संसदीय चर्चा की मांग की। विपक्ष का कहना है – पराली, वाहन, फैक्ट्रियां, निर्माण सबके लिए पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग बुलाओ, बजट दो, सख्त कानून लाओ। सदन बार-बार स्थगित हुआ। मौसम की मार और राजनीति का धुआं दोनों साथ जल रहे हैं।
