Parliament Suspension: संसद (parliament) के दोनों सदनों में हंगामे के चलते लोकसभा (lok sabha) से 47 और राज्यसभा (rajya sabha) से 45 सांसदों को निलंबित करने पर RJD सांसद मनोज कुमार झा (manoj kumar jha) ने कहा कि यह दौर याद किया जाएगा.इन सांसदों में एक नालंदा से जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार (kaushlendra kumar) और आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा (manoj jha) भी हैं. सुनिए क्या बोले मनोज झा (manoj jha speech)