Parliament Session 2024: विपक्षी दलों ने मंगलवार को राज्यसभा (rajya sabha) में जोरदार हंगामा किया और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (jagdeep dhankar) को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव (no confidence motion) लाने की मांग की। विपक्ष ने आरोप लगाया कि धनखड़ ने राज्यसभा में पक्षपाती व्यवहार किया है। इस प्रस्ताव को लेकर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है, जिसमें दोनों पक्ष—विपक्ष और केंद्र—अपनी-अपनी स्थिति पर अड़े हुए हैं।संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (kiren rijiju) ने अपने संबोधन में कांग्रेस (congress) पर हमला बोला और उपराष्ट्रपति के खिलाफ इम्पीचमेंट नोटिस को निराधार बताया। मंत्री ने कहा कि धनखड़, जो कि एक किसान के बेटे हैं, सदन की गरिमा के रक्षक रहे हैं और उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार सदन की अध्यक्षता की सम्मान और गरिमा पर किसी भी हमले का विरोध करेगी। उन्होंने कहा, “हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।” इसके बाद, रिजिजू ने अमेरिकी हेज फंड टायकून जॉर्ज सोरोस (george soros) और कांग्रेस के बीच कथित गठजोड़ का मुद्दा उठाया, जिसे सत्तारूढ़ पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।#kirenrijiju #jagdeepdhankhar #notrustmotion #georgesoros #soniagandhi #rahulgandhi #parliament