Imran Pratapgarhi Waqf Registration: 4 दिसंबर 2025: संसद की वर्तमान सत्र में हंगामा मच गया! कांग्रेस सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने वक्फ संशोधन अधिनियम के तहत अनिवार्य रजिस्ट्रेशन और उम्मीद (UMEED) पोर्टल पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। “केवल 30% प्रॉपर्टी रजिस्टर हुईं, बाकी सब ‘डिजिटल ब्लैकआउट’ में फंसीं! क्या ये जानबूझकर सर्वर डाउन कर रहे हो?” – प्रतापगढ़ी का ये तीखा तंज सदन में गूंजा, और विपक्ष ने जोरदार तालियां बजाईं। यूपी में 1.33 लाख प्रॉपर्टी में से महज 100 अपलोड हुईं! AIMPLB और मुस्लिम संगठनों ने भी चेतावनी दी – “ये पोर्टल ‘नाउम्मीद’ बन गया!” प्रतापगढ़ी की ये लड़ाई सिर्फ वक्फ की नहीं, संवैधानिक हक की है। “हम कुएं खुदेंगे, लेकिन पानी हराम न होगा!” – उनकी शायरी ने सदन को झकझोर दिया।क्या सरकार झुकेगी? या डेडलाइन पर वक्फ प्रॉपर्टी ‘डिस्प्यूटेड’ घोषित हो जाएंगी? इमरान प्रतापगढ़ी की ये जंग जारी है – उम्मीद है, न्याय मिलेगा!
