Akhilesh Yadav Live in Loksabha: अखिलेश यादव ने संसद में कहा कि मस्जिदों में खुदाई का जो नैरेटिव बीजेपी और उसके सहयोगियों ने गढ़ा है, वह देश में भाईचारे को खत्म कर देगा। उन्होंने कहा, “संभल में हुई घटना एक सोची-समझी साजिश है, और वहां का भाईचारा खत्म हो गया है। बीजेपी और उसके सहयोगियों द्वारा देशभर में खुदाई की बात करना देश के भाईचारे को खत्म कर देगा।” इससे पहले दिन में, यादव ने संभल प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि प्रशासन बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरह बर्ताव कर रहा है।