Parliament Special Session: 18 सितंबर से शुरु संसद का विशेष सत्र(special session of parliament) जब तक खत्म नहीं हो जाता विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. को सरप्राइज का डर सताता रहेगा। संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi) ने साफ तौरपर उन चार विधेयकों की सूची जारी कर दी, जिसे संसदीय सत्र(sansad satra) के एजेंडे में रखा गया है। मगर कांग्रेस(congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) हों या आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh), हर किसी को लगता है कि ऐन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उन्हें कोई ना कोई सरप्राइज जरूर देंगे। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सरकार संसद के तय एजेंडे से हटकर कोई बिल(parliament session) ऐन वक्त पर पेश कर सकती है।.