Parliament Session: संसद का विशेष सत्र चल रहा है और कांग्रेस और टीएमसी के सांसदों का कहना है कि संविधान की जो कॉपी उन्हें मिली उसमें से सेक्युलर और सोशलिस्ट शब्द गायब है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी कहते हैं, ”संविधान की जो नई प्रतियां आज (19 सितंबर) हमें दी गईं, जिसे हम हाथ में लेकर (नए संसद भवन) में प्रवेश कर गए, उसमें इसकी प्रस्तावना शामिल नहीं है” इसमें ‘समाजवादी धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हैं। हम जानते हैं कि ये शब्द 1976 में एक संशोधन के बाद जोड़े गए थे, लेकिन अगर आज कोई हमें संविधान देता है और उसमें ये शब्द नहीं हैं, तो यह चिंता का विषय है… उनका इरादा है संदेहास्पद। यह बड़ी चतुराई से किया गया है। यह मेरे लिए चिंता का विषय है। मैंने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन मुझे इस मुद्दे को उठाने का मौका नहीं मिला…”