Parliament Special Session: 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन भारत ने अपनी नई संसद (New Parliament) में प्रवेश कर लिया और इसी साथ संसद भवन की पुरानी इमारत को संविधान सदन (Samvidhan Sadan) में तब्दील कर दिया गया। 1927 में बनकर तैयार हुए संसद भवन (Old Parliament) ने आजादी के बाद से 75 सालों में कई उतार-चढ़ाव देखे। यहां आजादी का ऐतिहासिक भाषण हुआ तो इसी संसद ने आपातकाल (Emergency) का काला दिन भी देखा। नई संसद की शुरुआत के मौके पर एक नजर पुरानी संसद (Old Parliament Building) से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्यों पर…