Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में आज बड़ी चूक (Sansad Security Breach) देखने को मिली. इस मामले पर कई सांसदों की कड़ी प्रतिक्रिया आई है।विपक्ष के सांसदों (Opposition In Parliament) नो इसका जमकर विरोध किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कामकाजी महिलाओं को पेड मेंस्ट्रुअल लीव (Paid Menstrual Leave) (सवेतन मासिक धर्म अवकाश) दिए जाने पर असहमति जताई है। उन्होंने कहा कि मेंस्ट्रुएशन महिलाओं के जीवन का नेचुरल पार्ट है। इसे दिव्यांगता यानी किसी तरह की कमजोरी की तरह नहीं देखा जाना चाहिए।