महिलाओं और दलितों पर हमला होने, किसानों की हत्या होने या संविधान का उल्लंघन होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार विपक्ष को बोलने नहीं देती है, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि विपक्ष सड़कों पर उतर आया और देश भर में विरोध प्रदर्शन किया। हाल ही में समाप्त हुए शीतकालीन सत्र में रिकॉर्ड संख्या में सदस्यों को संसद से निलंबित किया जा रहा है।
The Bharatiya Janata Party (BJP) government is not letting the Opposition speak when women and Dalits are assaulted, farmers are killed or Constitution is violated, Congress chief Mallikarjun Kharge said on Friday as the Opposition hit the streets and held protests across the country against a record number of members being suspended from Parliament in the recently concluded winter session.