Parliament Attack: संसद में प्रदर्शन (parliament attack 2023) का मास्टरमाइंड कहे जा रहे ललित झा (lalit jha) की मां ने कहा कि मेरा बेटा बहुत सीधा-साधा है। हमलोग कोर्ट में न्याय की गुहार लगाने के लिए जाएंगे। आरोपी ललित झा (lalit jha arrested) के पिता देवानन्द झा ने बताया कि इंटर की पढ़ाई के बाद ललित (lalit jha news) से मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने लिए बोले लेकिन हमलोगों की गरीबी के कारण वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सका। इसके बाद वह (lalit jha) कोलकाता में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगा। दरभंगा के अलीनगर में उनका (lalit jha case) पैतृक मकान है। लेकिन, वह सपरिवार काफी लंबे समय से कोलकाता में रहकर पुजारी का काम किया करते है। लेकिन देवानंद खेती-बाड़ी के काम से गांव आते रहते हैं।