Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा (Parliament Security Lapse) में सेंध के मामले में विभिन्र दलों ने चिंता जाहिर की है। लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ने पहले ही पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले के मामले को लेकर UAPA के तहत मामला दर्ज किया है। UAPA का फुल फॉर्म Unlawful Activities Prevention Act यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम है। इस कानून को मुख्य तौर पर आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लाया गया। पुलिस और जांच एजेंसियां इस कानून के तहत ऐसे आतंकियों, अपराधियों और संदिग्धों को चिन्हित करती है, जो आतंकी गतिविधियों में शामिल होते हैं। इस मामले में आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 452 (अतिक्रमण), धारा-153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 186 (सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा पहुंचाना), 353 (हमला या आपराधिक बल) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा UAPA की धारा 16 और 18 के तहत भी पार्लियामेंट स्ट्रीट (Parliament Street) थाने में दर्ज की गई हैं। आगे की जांच के लिए मामला स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जा रहा है।
