Parliament Security Breach: संसद (parliament) के बाहर हंगामा (lok sabha security breach) करने वाली नीलम (neelam) की मां का सामने आया बयान, नीलम (neelam parliament) की मां का कहना है कि हमें उसने नहीं बताया था कि वो दिल्ली में है. आज भी बात हुई, लेकिन सिर्फ मेरी बीमारी को लेकर बात हुई. कहती है इतनी पढ़ी, लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है. नीलम (neelam lok sabha) हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रहती थी. पीजी में रहकर वो (neelam parliament attack) हरियाणा सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी. 25 नवंबर को पीजी से घर जाने की कहकर चली गई थी. पीजी में रहने वाली छात्रा ने बताया कि नीलम राजनीति (parliament attack) में बहुत रुचि रखती थी.