Manipur Case: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने मणिपुर में दो महिलाओं(manipuri lady case) पर सार्वजनिक रूप से हमला करने के लिए जिम्मेदार अपराधियों(manipur violence) में से एक लड़के की गलत पहचान बताने और उस पर (amnipur hinsa)आरोप लगाने के लिए माकपा की नेता सुभाषिनी अली(subhashini ali) समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।