Parliament Highlights: संसद (parliament) में आज मानसून सत्र (parliament monsoon session) का चौथा दिन था. दोनों सदनों (lok sabha and rajya sabha) की कार्यवाही पूरी हो गई है. बुधवार को सदन शुरू होने से पहले विपक्षी दलों (opposition) ने संसद भवन के बाहर बजट (budget 2024) के विरोध में प्रदर्शन किया था. प्रश्नकाल में राज्यसभा (rajya sabha) में चर्चा के दौरान विपक्ष के नेताओं ने वॉकआउट किया था. वित्त मंत्री (nirmala sitharaman) के खिलाफ विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी की थी.
