Sansad Hamla LIVE: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला (parliament attack) सामने आया है। दो युवक लोकसभा (lok sabha) की कार्यवाही के दौरान सदन में घुस गए। ये दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से कूदे थे। इन्हें सांसदों (sansad hamla) ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले (sansad hamla live) कर दिया। लोकसभा दानिश अली ने बताया कि पब्लिक गैलरी से लोग कूदे, जिसके बाद धुंआ फैल गया और अफरातफरी मच गई. उन लोगों को सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया. एक को मैंने भी पकड़ा था. जिस युवक को मैंने पकड़ा था, उसके पास पर उसका नाम सागर लिखा था और वो मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा का गेस्ट था.