Parliament Attack: लोकसभा (lok sabha) में कांग्रेस (congress) के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि जैसे ही दो लोग कार्यवाही के दौरान कूदे, हमारे सांसद साथियों ने उन्हें दबोच लिया. नई दिल्ली में संसद भवन (Parliament), भारत की संसद की सीट है. राष्ट्रपति भवन (rashtrapati bhawan) से 750 मीटर की दूरी पर, यह संसद (parliament winter session) मार्ग पर स्थित है जो सेंट्रल विस्टा को पार करता है और इंडिया गेट, युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री कार्यालय और निवास, मंत्री भवन और भारत सरकार की अन्य प्रशासनिक इकाइयों से घिरा हुआ है. इसके सदन लोकसभा (lok sabha) और राज्यसभा 9rajya sabha) हैं जो भारत की द्विसदनीय संसद (sansad) में निचले और उच्च सदनों का प्रतिनिधित्व करते हैं