Panchvaktra temple mandi floods: मानसून(monsoon) के रौद्र रूप ने पूरे उत्तर भारत में तांडव मचा रखा है। शायद ही कोई ऐसा राज्य हो जो इसकी मार से अछूता हो। दिल्ली(delhi), पंजाब(punjab), हरियाणा(haryana)… मतलब हर राज्य भयंकर बारिश की चपेट में है। ऐसे में दिल दहला देने वाली तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। कहीं सड़क धंस जा रही है तो कहीं जबरदस्त लैंडस्लाइड(landslide) लोगों की जिंदगियां लील ले रहा है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश(himachal Pradesh) से एक तस्वीर सामने आई जिसने अब से करीब दस साल पहले हुए केदारनाथ(kedarnath) के दर्दनाक हादसे की यादें ताजा कर दीं। मंडी के एक प्रसिद्ध मंदिर(panchvaktra temple) के पास ऐसी घटना घटी कि जिसने भी देखा उसके कहा कि बिल्कुल ऐसा ही मंजर हमने केदारनाथ(kedarnath) की तबाही के समय भी देखा था। तो ऐसा क्या हुआ इस भयंकर बरसात के बीच हिमाचल(himachal pradesh floods) के मंडी में….जानने के लिए देखिए ये वीडियो।