Palisades Wild Fire : Satellite Images में दिखी इस भीषण जंगल की आग की लपटें !

Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस में पैलिसेड्स की जंगल आग ने तबाही की ऐसी तस्वीर पेश की, जिसे अंतरिक्ष से भी देखा गया। बेकाबू लपटों और धुएं के गुबार ने न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया बल्कि हजारों लोगों को बेघर कर दिया। इस विनाशकारी घटना ने आग की रोकथाम और पर्यावरणीय सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

#losangeles #losangeleswildfire #californiawildfires #california
और पढ़ें