Fawad Hussain on Priyanka Gandhi: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन (chaudhary fawad hussain) ने कांग्रेस (congress) नेता और वायनाड (wayanad) की सांसद प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) की तारीफ करते हुए कहा कि नेहरू जैसी महान शख्सियत की पोती ने साहस का प्रदर्शन किया है। फवाद ने उनके *‘फिलिस्तीन’* लिखे बैग (priyanka gandhi palestine bag) को लेकर संसद में पहुंचने की सराहना की और इसे फिलिस्तीनी लोगों के साथ उनकी एकजुटता का प्रतीक बताया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और भाजपा (bjp) के बीच सोमवार को एक नई बहस छिड़ गई है। दरअसल प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर ‘फिलिस्तीन’ लिखा हुआ था और उसके साथ प्रतीक चिन्ह भी थे। इसके बाद बीजेपी ने प्रियंका पर निशाना साधा। अब प्रियंका गांधी को पाकिस्तानी नेता का सपोर्ट का मिला है। पाकिस्तान सरकार में पूर्व मंत्री और पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के नेता फवाद हुसैन चौधरी ने प्रियंका गांधी की तारीफ की है।