Faiz Festival में Javed Akhtar पर बुरी तरह बिलबिला रहे Pakistani Celebs!| Pakistan

गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने जिस तरह पाकिस्तान (Pakistan) में जाकर वहां की अवाम को आईना दिखाया, उसकी जबरदस्त चर्चा है. जहाँ इंडिया (India) में जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की सराहना हो रही है. वहीं पाकिस्तानी बौखला गए हैं. सिंगर अली जफर (Ali Zafar), जिन्होंने गरमजोशी से जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का स्वागत किया था, उन्हें ट्रोल (Troll) किया जा रहा है. फैज फेस्टिवल (Faiz Festival) में जावेद अख्तर

की बात पर तालियां बजा रही पाकिस्तानी ऑडियंस (Pakistani Audience) को निशाने पर लिया जा रहा है. पाकिस्तानी अपने ही लोगों की आलोचना कर रहे हैं.

और पढ़ें