Pakistan Train Hijack: इस वीडियो में एक भारतीय रक्षा विशेषज्ञ पाकिस्तान में बलूच अलगाववादी आतंकियों द्वारा जाफर एक्सप्रेस के हाईजैक पर विस्तार से विश्लेषण कर रहे हैं। मंगलवार को आतंकियों ने रेलवे ट्रैक पर विस्फोट किया और ट्रेन पर रॉकेट दागे, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। क्वेटा से पेशावर जा रही इस ट्रेन में 440 यात्री सवार थे, जिनमें से कई को बंधक बना लिया गया। यह घटना पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच 27 घंटे तक चली खतरनाक मुठभेड़ में तब्दील हो गई। आखिरकार, सुरक्षा बलों ने सभी 33 आतंकियों को मार गिराया और बंधकों को बचाया। यह हमला बलूच अलगाववादियों द्वारा हाल के दिनों में की गई सबसे बड़ी हिंसक घटनाओं में से एक है, जो पाकिस्तान के लिए लगातार सिरदर्द बना हुआ है।