Pakistan on Rajnath Singh Statement : रक्षा मंत्री के घर में घुसकर मारने वाले बयान पर अब (Pakistan reacts) पाकिस्तान का रिएक्शन सामने आया है. पाकिस्तान ने राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के इस बयान को भड़काऊ बताते हुए इसकी निंदा की है. PAK के विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का इतिहास खुद की रक्षा करने के लिए गवाही देता है. पाकिस्तान ने कहा कि हमने हमेशा क्षेत्र में शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है और ये भी कहा कि इतिहास पाकिस्तान के दृढ़ संकल्प और खुद की क्षा करने की क्षमता की गवाही देता है.भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की घर में घुसकर मारने वाली टिप्पणी पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. इस मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने राजनाथ सिंह की टिप्पणी को भड़काऊ और अदूरदर्शी बताया है. साथ ही कहा कि इस तरह की बयानबाजी सिर्फ भविष्य में जुड़ाव की संभावनाओं को बाधित करेगी. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने किसी भी देश पर हमला नहीं किया है और न ही कब्जा किया है. लेकिन अगर कोई देश भारत की शांति को भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.