पाकिस्तान में शुक्रवार को Karachi Airport के पास पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस यानी PIA का एक Plane Crash हो गया। ये विमान लाहौर से कराची की ओर आ रहा था और लैंडिंग से ठीक पहले अचानक हादसे का शिकार हो गया। इस प्लेन में Crew Member समेत 98 लोग सवार थे। वहीं, इसकी चपेट में जिन्ना गार्डन की मॉडल कॉलोनी के कई मकान भी आ गए हैं।