Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (imran khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पर बैन लगाने का फैसला शहबाज शरीफ (shahbaz sharif) की सरकार ने लिया है।पाकिस्तान (pakistan) की सरकार ने घोषणा की है कि उसने पीटीआई (pti) पर प्रतिबंध लगाने और इसके संस्थापक इमरान खान (imran khan) के खिलाफ राजद्रोह के तहत कार्रवाई करने का फैसला किया है। पाकिस्तान (pakistan) के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने(attaullah tarar) कहा कि पीटीआई विदेशी फंडिंग मामले में अपना बचाव करने में विफल रही है।