Social Media पर उड़ी एक खबर ने Pakistan के लोगों की नींद हराम कर दी। देर रात twitter trend पर दावा किया गया कि भारतीय वायुसेना (IAF) के जेट फाइटर्स Karachi और बहावलपुर के करीब उड़ान भर रहे हैं। इस खबर के फैलते ही कई लोग दहशत में आ गए। दावा तो यहां तक था कि कराची में भारत के हमले के डर से ब्लैक आउट कर दिया गया है।