Saudi-Pak Relation: कल तक सऊदी अरब के साथ दोस्ती की मिसालें देने वाला Pakistan अब उसी के साथ दुश्मनी मोल ले रहा है। कश्मीर मसले (Kashmir issue) पर बार-बार साथ मांगने के बावजूद भी जब Saudi Arabia ने पाकिस्तान को ठेंगा दिखा दिया तो इमरान खान (Imran Khan) की सरकार उसके खिलाफ अनाब-शनाब बयानबाजी करने लगी। जिसके बाद, नौबत यहां ये आ गई है कि पाकिस्तान को पिछले हफ़्ते सऊदी को 1 अरब डॉलर का कर्ज लौटाना पड़ा।