पाकिस्तान(pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान(pm Imran khan) को गिरफ्तार(arrest) किया जा सकता है। इमरान खान ने आज कहा कि इस्लामाबाद पुलिस(islamabad police) का वास्तविक इरादा उन्हें गिरफ्तार(arrest) करने का नहीं है, बल्कि उनका इरादा अपहरण और हत्या करने का है। बता दें कि, पाकिस्तान(pakistan) में इमरान खान(imran Khan) को गिरफ्तार करने का संघर्ष चल रहा है।