Pakistan Flood: पाकिस्तान इन दिनों भयंकर बाढ़ और मूसलधार बारिश की मार झेल रहा है। जून के आखिर से शुरू हुए मॉनसून सीजन ने देश के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई है। अब तक की रिपोर्टों के मुताबिक, बाढ़ और उससे जुड़ी घटनाओं में 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें करीब 100 बच्चे भी शामिल हैं।