Pakistan Crisis: मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद सैयद मुस्तफा कमाल (syed mustafa kamal) ने कराची और भारत के बीच सुविधाओं में भारी असमानताओं की ओर ध्यान दिलाया है। पाकिस्तान (pakistan) के सबसे बड़े शहर कराची में लोगों की जानें ले रहे खुले गटरों की गंभीर स्थिति की तुलना करते हुए, सैयद मुस्तफा कमाल (syed mustafa kamal) ने चंद्रयान-3 चंद्र मिशन (chandrayaan 3 mission) को अंजाम देने में भारत की हालिया जीत की ओर इशारा किया।