पाकिस्तान ने की सारी हदें पार; 8 अफसरों के नाम-तस्वीरें जारी कर उन्हें जासूस बताया

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग में तैनात अपने सभी आठ कर्मियों को भारत ने वापिस बुलाने का फैसला किया है। दरअसल पाकिस्तान सरकार ने इन आठ अधिकारयों पर पाक विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने और जासूसी का आरोप लगाया था। साथ ही पाकिस्तान ने सारी हदें पार करते हुए जहां बुधवार को पाकिस्तानी मीडिया में इन आठों भारतीय अफसरों के नाम और पद को तस्वीरों के साथ जारी कर दिए थे,

वहीं गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कांफ्रेंस में सार्वजनिक रूप से इन अफसरों की पहचान आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। इस प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस ज़कारिया ने कहा कि कई भारतीय राजनयिक और भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ और आईबी से संबंधित स्टाफ पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों और आतंकियों के साथ संपर्क करते पकड़े गए हैं। ज़कारिया ने इन सभी राजनयिकों के नाम और पद सार्वजनिक किए। ज़कारिया ने आरोप लगाया कि यह भारतीय अधिकारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान दल को चलाते थे, जिसका काम पाकिस्तान में संप्रदायवाद पैदा करना और बलूचिस्तान, सिंध और गिलगिट-बलिस्तान में हिंसा को बढ़ावा देना था। वहीं विदेश मंत्रालय के विकास स्वरूप ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।

और पढ़ें