Pakistan Afg Clash: 17 अक्टूबर 2025 को अफगान सीमा के निकट उत्तर वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमले में 7 सैनिक शहीद और 13 घायल हो गए। टीटीपी से जुड़े आतंकियों ने विस्फोटक से लदी गाड़ी से हमला किया। यह घटना नाजुक 48 घंटे के युद्धविराम के ठीक पहले हुई, जो पाक-अफगान संघर्ष को रोकने के लिए था। पाकिस्तान ने तालिबान से आतंकियों पर कार्रवाई की मांग की है, जबकि दोहा में वार्ता जारी है। स्थिति अस्थिर बनी हुई है। यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों का बताया जा रहा है। यह घटना तब घटी जब पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच नाजुक युद्धविराम समाप्त होने वाला था, जो सीमा पर हुए हवाई हमलों और झड़पों के बाद लागू हुआ था। पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन आतंक पर लगाम लगानी होगी। दोहा में चल रही वार्ता पर अब सवाल खड़े हो गए हैं। क्या यह शांति की राह बनेगी या संघर्ष फिर भड़केगा? अपडेट्स के लिए बने रहें।