सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दी चेतावनी- “पाक या ISIS के झंडे लहराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा”

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि जो लोग आतंकियों के एंकाउंटर में बाधा खड़ी करते हैं और सेना का मनोबल नहीं बढ़ाते वह भी एक तरह से आतंकियों के कार्यकर्ता ही हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो स्थानीय लोग ISIS और पाकिस्तान के झंडे दिखाकर लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा करना चाहते हैं उन्हें भी राष्ट्रद्रोही माना जाएगा और उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।

रावत का यह बयान बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और बांदीपुरा इलाके में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के दौरान आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को बांदीपुरा इलाके में आतंकियों के साथ हुई घुसपैठ में 2 जवान शहीद हुए थे। वहीं 12 फरवरी को भी कुलगाम इलाके में 2 जवान शहीद हुए थे।

और पढ़ें