
रणजी ट्रॉफी 2025 में मुंबई और छत्तीसगढ़ के बीच मैच रोमांचक मोड़ पर है। मुंबई ने 416 रन बनाए, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ 175/6 पर है। बारिश ने खेल में बाधा डाली। छत्तीसगढ़ की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन स्पिनरों ने मुंबई को वापसी दिलाई। हिमांशु सिंह और शम्स मुलानी ने विकेट लिए। छत्तीसगढ़ अभी भी 240 रन पीछे है। चौथे दिन मुंबई पूरी कोशिश करेगी कि छत्तीसगढ़ के बाकी विकेट लेकर पूरे अंक हासिल करे।