Aurangzeb Status: दरअसल कोल्हापुर में तीन युवकों ने औरंगजेब की तारीफ करने वाले और दो समुदायों के बीच विवाद कराने वाला वाट्सऐप स्टेटस डाला था, जोकि वायरल हो गया. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने औरंगजेब से लेकर लव जिहाद तक कई मसलों पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि देश में मुसलमानों को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. उनके खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है. टीपू सुल्तान वाले मामले को लेकर उन्होंने कहा कि कोई टीपू की फोटो लेकर निकला तो आप सड़क पर उतर आए. उन्होंने कहा कि मैं मोदी, बीजेपी और आरएसएस से बोलना चाहता हूं कि आप बैन की एक लिस्ट निकालिए. आप कहिए कि बाबर, खिलजी, औरंगजेब, बहादुर शाह जफर, टीपू जैसे नाम रखोगे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.