Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की नजर सीमांचल के साथ-साथ चंपारण पर भी है। अपनी रणनीति के तहत एनडीए के गढ़ माने जाने वाले चंपारण के मुस्लिम बहुल विधानसभा ढाका में जनसभा को संबोधित किया। ओवैसी ने यहां पहलगाम हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग की।