Operation Shield Mock Drill: भारत ने ऑपरेशन शील्ड के तहत सीमावर्ती राज्यों में मॉक ड्रिल की है। इसकी तैयारी कई दिनों से की जा रही थी, अब रविवार को इसकी तस्वीरें भी सामने आ गईं। इस मॉक ड्रिल के जरिए ना सिर्फ लोगों को जागरूक किया गया बल्कि युद्ध के समय कैसे सावधानी बरतनी है, इसकी जानकारी भी दी गई। रविवार को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल की गई।