Onion Price Hike: केंद्र सरकार ने ‘बफर स्टाक’ से बढ़ाई प्याज की बिक्री, पहुंचा 80 के पार | Jansatta

Onion Price Delhi: दुकानदारों का कहना है कि मंडी में महंगे खरीदारी के कारण उन्हें महंगा बेचना पड़ रहा है. प्याज में अचानक महंगाई की वजह से बिक्री में काफी कमी आई है. टमाटर की बात करें तो वो भी 50 रुपये किलो हो गया है. उपभोक्‍ता मंत्रालय के अनुसार, जिन राज्यों में कीमतों में तेजी से वृद्धि हो रही है- वहां थोक और खुदरा दोनों बाजारों में ‘बफर स्टाक’

से प्याज दिया जा रहा है।

और पढ़ें