पीएम मोदी इस वक्त पांच देशों के दौरे पर हैं और शनिवार को वो अर्जेंटीना पहुंच चुके हैं. अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय पीएम मोदी के दौरे को लेकर बेहद उत्साहित नजर आया. ये तीसरी बार होगा जब पीएम मोदी अर्जेंटीना दौरे पर गए हैं. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात कर रक्षा, व्यापार और ऊर्जा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. भारतीय मूल के लोगों ने वहां पीएम मोदी के स्वागत में जय श्री राम के नारे लगाए और हाई जोश के साथ उनका स्वागत किया. हम आपको सीधे अर्जेंटीना से आ रही तस्वीरें दिखा रहे हैं जिससे वहां के माहौल को महसूस किया जा सकता है.