Jaishankar PoK Remarks: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में पूछा कि चलिए एक हिस्सा पाकिस्तान के पास है, उस पर भी विदेश मंत्री ने कहा कि हम वापस लेकर आएंगे। आपको किसने रोका है। मुझे बताइए कि आपको किसने रोका है। हमने कभी नहीं कहा है कि मत लाओ। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा, ‘चलिए उस वक्त नहीं हो पाया। आज अगर ला सकते हो तो लाइए आप। हममे से कौन सा ऐसा है जो कहे कि ना लाएं। लेकिन उसके साथ-साथ जब आप वो नक्शा देखते हो ना जम्मू-कश्मीर का उसमें एक हिस्सा जम्मू कश्मीर का पाकिस्तान के पास में है ठीक। लेकिन एक हिस्सा चीन के पास में भी है। उसकी बात क्यों नहीं की जाती। उसका जिक्र क्यों नहीं किया जाता है। जब आप लाएंगे ना तो जो चीन के पास है वो भी लेकर आइएगा।’