Parliament Monsoon Session: संसद का इन दिनों मानसून सत्र चल रहा है। इस दौरान विपक्ष चाहता है कि ऑपरेशन सिदूंर पर चर्चा हो लेकिन सत्ता पक्ष इस पर अपने हिसाब से चर्चा करना चाहता है। इसको लेकर संसद में रोज हंगामा हो रहा है। आज यानी 28 मई को भी संसद की कार्यवाही हंगामें की भेट चढ़ गया है। देखिए इस दौरान संसद में क्या-क्या हुआ ?